Saturday, May 20, 2023

बंद हुआ 2000 का नोट

बंद हुआ 2000 का नोट

बंद हुआ 2000 का नोट
Source: Various Website


आरबीआई ने करवाया बंद 2000 का नोट

आरबीआई ने करवाया बंद 2000 का नोट
Source: Various Website

आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वे तुरंत जारी करना बंद करें 2000 का नोट। 


कब आया मार्केट में 2000 का नोट 

कब आया मार्केट में 2000 का नोट
Source: Various Website

रातोंरात 1000 और 500 के नोटों को बंद करने के बाद आरबीआई ने नवंबर 2016 में छापना शुरू कर दिया था 2000 का नोट।


क्यों लाया गया था 2000 का नोट

क्यों लाया गया था 2000 का नोट
Source: Various Website

अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होना, उस कमी को पूरा करने के लिए ही लाया गया था 2000 का नोट।


कारगर साबित नही हुआ 2000 का नोट

कारगर साबित नही हुआ 2000 का नोट
Source: Various Website


500 और 1000 के नोटबंदी के बाद, सरकार को दोबारा लाना ही पड़ा था नया 500 का नोट, क्योंकि ज़्यादा कारगर साबित नही हुआ था 2000 का नोट।


कालेधन की जमाखोरी बंद करने के लिए

कालेधन की जमाखोरी बंद करने के लिए
Source: Various Website

2000 के नोटों के ज़रिए कलाधन आसानी से बड़ी मात्रा में जमा हो सकता है, काले धन की जमाखोरी रोकने के लिए बंद हुआ 2000 का नोट।


मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए

मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए
Source: Various Website

कलाधान यहां से वहां आसानी से भेजने के लिए होने वाली मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए बंद हुआ 2000 का नोट।


आतंकवाद को रोकने के लिए


आतंकवाद को रोकने के लिए
Source: Various Website

हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने से रोकने के लिए भी बंद हुआ 2000 का नोट।


नकली नोटों की छपाई रोकने के लिए

नकली नोटों की छपाई रोकने के लिए
Source: Various Website

आसानी से चल जाने वाले 2000 के नोट की छपाई भी काफी तेज़ी से होने लगी थी, नकली नोटों की छपाई रोकने के लिए बंद हुआ 2000 का नोट।

आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है

आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है
Source: Various Website

आम जनता को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि सितंबर 2023 तक, लीगल टेंडर रहेगा और लोग जमा और एक्सचेंज कर सकते हैं 2000 का नोट।


Author: Sheikh Mustak "Sahib"

No comments:

Post a Comment

Magazine